ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

सहवाग ने मैक्सवेल को बताया था ’10 करोड़ की चीयरलीडर’, अब कंगारू खिलाड़ी ने किया पलटवार

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यूएई में खेले गए आइपीएल के 13वें सीजन में जब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फेल हुए तो वीरेंद्र सहवाग ने उनके खिलाफ कमेंट किया था। सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ रुपये की चीयरलीडर बताया था, क्योंकि पंजाब ने उनको 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।

दरअसल, आइपीएल 2020 में जिन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया था उनकी लिस्ट वीरेंद्र सहवाग ने तैयार की थी। इसी दौरान वीरू की बैठक नाम के अपने शो में सहवाग ने मैक्सवेल को ’10 करोड़ के चियरलीडर’ बताया था। साथ ही सहवाग ने उनको ‘अत्यधिक भुगतान वाली छुट्टी’ बिताने वाला बताया था। इसके पीछे का कारण ये था कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 13 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने 103 रन बनाए थे। यहां तक कि उन्होंने एक छक्का तक नहीं लगाया था।

अब मैक्सवेल ने सहवाग को जवाब दिया है और कहा कि वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज की टिप्पणी से हैरान नहीं हैं और यह पहली बार नहीं है। मैक्सवेल ने कहा है, “यह ठीक है। वीरू मेरे प्रति अपनी नापसंदगी के साथ बहुत स्पष्ट हैं और यह ठीक है। उन्हें जो कुछ भी पसंद है उन्हें कहने की अनुमति है। वह इस तरह के बयानों के लिए मीडिया में हैं, इसलिए ठीक है मैं उनसे निपटता हूं और आगे बढ़ता हूं।”

आंकड़ों को देखा जाए तो आइपीएल 2020 का संस्करण ग्लेन मैक्सवेल के लिए सबसे खराब सीजन था। KXIP को ग्लेन मैक्सवेल से काफी भरोसा था, लेकिन वे एक भी बार टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। दो मैचों को करीब तक जरर पहुंचाया था, लेकिन टीम को वे जिता नहीं पाए थे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन था। एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को मैच टाई कराने के लिए 6 रनों की दरकार थी, लेकिन वे चौका लगा सके थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.