ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

राशिद खान समेत अफगानी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे BBL के ज्यादातर मैच, ये है कारण

नई दिल्ली। राशिद खान और अफगानिस्तान के अन्य क्रिकेटर स्टार मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान को 2020 बिग बैश लीग के एक बड़े हिस्से को मिस करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसके पीछे का कारण ये है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड सीरीज ऑस्ट्रेलिया के इस टी20 टूर्नामेंट के बीच में होनी वाली है।

अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड सीरीज 18 जनवरी को शुरू होने जा रही है। इस सीराज का दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 21 और 23 जनवरी को खेला जाएगा। ये सीरीज आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। वहीं, इस सीरीज का टकराव बीबीएल के साथ होगा। 10 दिसंबर से बिग बैश लीग की शुरुआत हो रही है, जबकि फाइनल मैच बीबीएल 2020-21 का 6 फरवरी को खेला जाएगा।

राशिद खान, जिन्होंने पिछले तीन सत्रों में से एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में एक बार फिर से वे एडिलेड की टीम के लिए खेलना चाहते हैं। मोहम्मद नबी ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि मुजीब उर रहमान ने ब्रिस्बेन हीट के साथ करार किया है। अफगानिस्तान के 15 वर्षीय स्पिनर नूर अहमद भी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि जहीर खान के मेलबर्न स्टार्स के लिए साइन करने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया में आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में ऑस्ट्रेलिया के अनिवार्य 14-दिवसीय क्वारंटाइन नियमों के साथ, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने और टूर्नामेंट के व्यवसाय के अंत में लौटने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ करीब तीन सप्ताह तक बिग बैश लीग से दूर रहेंगे। वहीं, राशिद खान को संभवतः अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से श्रृंखला को छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का आयोजन अबू धाबी में होगा। 2020 बीबीएल के एक बड़े हिस्से के लिए राशिद खान के रूप में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ न होना, टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह उनके मुख्य गेम चेंजर में से एक हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीबीएल फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी और अफगानिस्तान बोर्ड एक समझौता कर सकते हैं, जो खिलाड़ियों को दोनों टूर्नामेंटों को मिस करने से रोक देगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.