ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर की भविष्यवाणी, मुश्किल होने वाला है यह दौरा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौर पर पहुंच चुकी है और पूर्व दिग्गजों के बयान भी आने शुरू हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि पिछली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया के अंदर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का डर निकल गया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा का यह दौरा आसान नहीं होगा।

भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीजी जीती। विराट कोहली भारतीय इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे। पुजारा ने इस दौरे पर 74.42 की औसत से कुल 521 रन बनाए थे। मैक्ग्रा का मानना है यह दौरा उनके लिए मुश्किल साबित होगा

जो चीज उन्होंने पिछले दौरे पर सबसे अच्छी की वो क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताना था। उन्होंने मैदान पर ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते हुए वक्त बिताया था। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव नहीं लेते हैं जब रन नहीं बनते। ऐसा आधुनिक क्रिकेट में बहुत ही अलग बात है जहां कि एक मेडल ओवर के बाद ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए परेशान हो जाते हैं। पुजारा की मानसिकता ऐसी बिल्कुल भी नहीं है। इसी का फायदा पिछले दौरे पर मिला, जिसने उनको ज्यादा वक्त बिताने का मौका दिया और काफी रन भी बनाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 27 नवंबर से शुरू हो रही है जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और टी20 मुकाबले खेलेगी। वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज से साथ यह दौरा खत्म होगा।

अब जबकि उन्होंने ज्यादा मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा वक्त नहीं बिताया है तो इसका बहुत ज्यादा असर उनके उपर पड़ेगा। इस बार सीरीज के दौरान उनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इस बार वो ज्यादा क्रिकेट खेलकर नहीं आ रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.