ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 310 अंकों की तेजी, निफ्टी 12900 के करीब

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला। सुबह 9:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 309.52 अंक बढ़कर 43,947.50 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.15 अंक उछलकर 12,858.40 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों से 43 शेयर हरे निशान और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी गेनर और लूजर

आज के प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व एसबीआई और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

विशेष मुहूर्त व्यापार सत्र में शनिवार को दोनों सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिवाली के शुभ अवसर पर सेंसेक्स 194.98 अंक ऊपर 43637.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की शुरुआत 50.60 अंकों की बढ़त के साथ 12770.60 पर बंद हुआ था।

बीएसई और एनएसई सोमवार को ‘दीवाली बालीप्रतिपदा’ के अवसर पर बंद रहे। इससे पहले संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के प्रारंभ में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंच गया था। कारोबार के पहले कुछ मिनटों में ही 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 380.76 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,823.76 अंक की ऊंचाई तक चढ़ गया। इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 117.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 12,808.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था।

बीएसई में टेलीकॉम, पूंजी माल, औद्योगिक और वित्त क्षेत्र सहित करीब करीब सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाभ में थे। कारोबारियों और निवेशकों ने संवत 2077 के पहले कारोबारी सत्र के दिन अपने नए बही खातों की शुरूआत की। अवकाश से प्रभावित सप्ताह में घरेलू स्तर पर किसी बड़े कारक की अनुपस्थिति में इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों के वैयविक संकेतों से संचालित होने का अनुमान है। विश्लेषकों ने यह अनुमान व्यक्त किया है। पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,744.92 अंक यानी 4.16 प्रतिशत और एनएसई का निफ्टी 516.70 अंक यानी 4.20 प्रतिशत बढ़ा। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘यह सप्ताह अवकाश से प्रभावित है और हमारा मानना है कि वैश्विक संकेतों पर ही जोर रहेगा, क्योंकि घरेलू कारक उपस्थित नहीं हैं। कंपनियों के तिमाही परिणाम का सत्र भी लगभग खत्म हो चुका है।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.