इमरती देवी की विधानसभा में भाजपा को तिहरा झटका
डबरा: विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले डबरा से भाजपा को दो बड़े झटके लगे हैं। एक तरफ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तो दूसरी ओर सपा प्रत्याशी राकेश परिहार ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को समर्थन दिया है। वहीं घटिया बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि डबरा विधानसभा से सिंधिया गुट की मंत्री इमरती देवी बीजेपी प्रत्याशी हैं और उनके सामने इमरती के समधी और कांग्रेस नेता सुरेश राजे मैदान में हैं।
सपा प्रत्याशी ने दिया कांग्रेस को समर्थन
विधानसभा उपचुनाव के लिए अब जबकि दो दिन बाकी है। ग्वालियर अचल की सबसे चर्चित सीट डबरा से भाजपा को दोहरा झटका लगा है। उपचुनाव में डबरा विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे राकेश परिहर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को समर्थन दिया है
बीजेपी नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
वहीं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव व पूर्व मंत्री विजयलष्मी साधो ने बृजमोहन अग्रवाल और राकेश परिहार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इमरती देवी के चुनाव प्रचार पर लगी रोक
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर प्रचार के लिए बैन लगा दिया है। यह बैन आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले को लेकर लगाया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत मिली शक्तियों के आधार पर निर्वाचन आयोग भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी तरह की जनसभा, जुलूस, रैलियां, रोड शो और मीडिया में साक्षात्कार के साथ सार्वजनिक बयान जारी करने पर रोक लगाता है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.