ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने दिए संकेत

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर चल रहे संशय के बाद छट चुके हैं। दौरे पर जाने वाली तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार (26 अक्टूबर) को मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी की अध्यक्षता में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम का चयन किया गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली को लगता है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनके परिवार को भी जाने दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे करीब 80 दिनों से आइपीएल में बायो-बबल (खिलाडि़यों को खेलने के लिए बनाए गए नियमों के तहत सुरक्षित माहौल) में रह रहे हैं।

गांगुली ने कहा, ‘वे (खिलाड़ी) पिछले 80 दिनों से बबल में रह रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरे को लेकर संदेह है कि परिवार खिलाडि़यों के साथ नहीं जा सकते हैं तो गांगुली ने कहा, ‘मुझे इसका कोई कारण नहीं दिखता कि परिवारों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड परिवारों के रहने की व्यवस्था कर रहा है।’

बीसीसीआइ अध्यक्ष ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने कहा, ‘यह एक निजी सवाल है। मैं इस पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करूंगा और मैंने उनसे नहीं पूछा है।’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटीकपर),  श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम 

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान),  हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर) , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.