मध्य प्रदेश: पिछले 12 घंटों में उज्जैन में 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान के दिए जांच के आदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पिछले 12 घंटों में सात मजदूरों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मौतों के मामले में जांच के आदेश दिए। शव अलग-अलग स्थानों पर और अलग-अलग समय पर पाए गए। उज्जैन पुलिस ने एक जांच शुरू की है और मृतकों के विसरा के नमूने लैब परीक्षणों के लिए भेजे हैं जो मौतों के कारण का पता लगाने में मदद करेंगे।
जबकि दो शव छत्री चौक इलाके में पाए गए थे, जबकि दूसरा बुधवार को तेलीवाड़ा चौक पर स्थित था। तेलियावाड़ा स्क्वायर में एक और मजदूर बेहोश पाया गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। टंकी चौराहा पर लेबर से जुड़े कामों में लगे लोगों के तीन और शव पड़े मिले।
अतिरिक्त एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा कि हम मौत के कारण के बारे में निश्चित नहीं हैं। उनका विसरा सागर में एक प्रयोगशाला में आगे के परीक्षणों के लिए भेजा गया है। छत्री चौक क्षेत्र में मृत पाए गए दो लोगों की पहचान मंगल भाटी और शंकरलाल के रूप में हुई है। तेलीवाड़ा चौराहे पर विष्णु कॉलोनी निवासी दिनेश और पीरू शाह मिले।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.