ब्रेकिंग
दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- बात करके पूरा हो सकता है मकसद UP के अगले विधानसभा चुनाव में ओवैसी-केजरीवाल बिगाड़ सकते हैं विपक्ष का गणित सावधान! CM योगी का बदला मिजाज, अब कार से करेंगे किसी भी जिले का औचक निरीक्षण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं चलाने पर भड़की प्रियंका गांधी पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की संत बाबा राम सिंह की मौत पर कमलनाथ बोले- पता नहीं मोदी सरकार नींद से कब जागेगी गृह मंत्री के विरोध में उतरे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, फर्जी नक्सली मुठभेड़ को लेकर तनाव मोबाइल लूटने आए बदमाश को मेडिकल की छात्रा ने बड़ी बहादुरी से पकड़ा कांग्रेस बोलीं- जुबान पर आ ही गया सच, कमलनाथ सरकार गिराने में देश के PM का ही हाथ EC का कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

अपनी पसंद के एड्रेस पर मंगा सकते हैं SBI का चेकबुक, जानें क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वे अपनी पसंद के एड्रेस पर चेकबुक की डिलिवरी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। बैंक की इस पहल से ऐसे लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है, जिनके चेक लीफ खत्म हो गए हैं और वे नए चेकबुक चाहते हैं लेकिन वर्तमान में वह अपनी रजिस्टर्ड एड्रेस पर नहीं रह रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है।

स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है, ”हमारी इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कीजिए और महज कुछ स्टेप्स में अपनी पसंद के एड्रेस पर चेकबुक की डिलिवरी के लिए रिक्वेस्ट कीजिए।”

आप SBI की नेट बैंकिंग फैसिलिटी के जरिए घर बैठे नए चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसः

1. अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए SBI के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कीजिए।

2. लॉग-इन के बाद ‘Request & Enquiries’ के विकल्प पर क्लिक करें।

3.  ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘चेक बुक रिक्वेस्ट’ के विकल्प पर क्लिक करें।

4. नए पेज पर आपके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी दिख जाएगी।

5. आप जिस अकाउंट का चेकबुक चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।

6. नए पेज पर आपको चेक लीफ की संख्या चुननी होगी।

7. एक विकल्प को चुनने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।

8. नए पेज पर चेक लीफ की डिलिवरी के लिए पसंद का एड्रेस चुनें। इसमें आपको तीन विकल्प मिलते हैं- पंजीकृत पता, लास्ट अवेलेबल डिस्पैच एड्रेस या नया पता। अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक विकल्प पर क्लिक कीजिए।

9. एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए।

10. चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक कीजिए और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर ‘Confirm’ पर क्लिक कीजिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.