सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान ने पुंछ में बरसाए गोले, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सेना की नापाक हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही। पाक सेना ने आज फिर पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है। रविवार सुबह पाक सेना ने पुंछ जिले के कासनी, शाहनी और शाहपुर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस गोलाबारी का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
वहीं, इससे पहले शनिवार की सुबह पाकिस्तानी सेना ने दो बजे के आसपास भारतीय सैनिकों की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। गोलीबारी का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से हो रही भारी फायरिंग की आवाज सुनकर सीमा से सटे गांवो के लोगों में भय का माहौल बन गया और उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बंकरों की शरण ले ली। करीब एक घंटे के बाद गोलीबारी रूक गई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नही मिली थी। हीरानगर और नौशेरा में पाकिस्तान ने बरसाए गोले
पाकिस्तान ने एलओसी तथा आईबी पर गोलाबारी कर अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी। गोलाबारी से सीमावर्ती ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था।
पाकिस्तान ने एलओसी पर शनिवार को राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी। सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पाकिस्तानी सेना ने शेर, मकड़ी, नंब, कड़ाली क्षेत्र में छोटे-बड़े हथियारों से गोलाबारी की थी।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/aibnews/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.